मशरक-सोनौली-सढवारा पथ पर महुली गांव के पास ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। घायलो को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहा चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरा घायल को अस्पताल भर्ती कराया गया है जहा इलाज चल रहा है। मृत युवक मशरक थाना क्षेत्र के गोढना गांव के पप्पु राय के पुत्र 18वर्षीय अभिषेक कुमार राय बताया जाता है। जबकि घायल गोढना गांव के ही ट्रैक्टर मालिक शिवकुमार राय का पुत्र 21वर्षीय दिलीप कुमार राय बताया जाता है। घायल ट्रैक्टर मालिक दिलीप कुमार राय ने बताया कि खेत में लेव लगाकर पीच सड़क पर चढाई के समय ट्रैक्टर पलट गया। उसी में हम दोनों घायल हो गये। बाद में लोगों ने अस्पताल पहुंचाया है। वही मृतक के चाचा राजकुमार राय ने कहा कि दिलीप घर से अभिषेक को बुलाकर ले गया था। घटना के दो घंटे बाद खबर आया कि ट्रैक्टर पलट गया है। जिसमें अभिषेक कुमार घायल हो गया है।

