मरहौरा- ग्राम पंचायत राज आगहरा के गांव चन्दा उतकमित मध्य विद्यालय चन्दा के सामने गेहुंआ नदी पर बना बांध पानी के तेज बहाव के कारण पुट गया। जिससे लेरुआ अगहरा चन्द्रा मिर्जापुर तेजपुरवा का आना जाना बाधित। ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया और प्रसाशन से इसे ठीक करने की गुहार लगाई है।