छपरा जिला का हर गाँव। अपने शहर/गाँव के हर खबर के लिये छपरा न्यूज के फेसबूक ग्रुप मे शामील जरूर हो जायें।

Advertise

Breaking news

शनिवार, 11 जुलाई 2020

अमिताभ बच्चन भी हुये कोरोना पोजिटिव ।

मुंबई- एक्टर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि वो COVID-19 पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है .. अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है .. अस्पताल ने अधिकारियों को सूचित किया .. परिवार और कर्मचारियों का परीक्षण किया गया।

Pages