छपरा जिला का हर गाँव। अपने शहर/गाँव के हर खबर के लिये छपरा न्यूज के फेसबूक ग्रुप मे शामील जरूर हो जायें।

Advertise

Breaking news

बुधवार, 6 मई 2020

भाड़े का बस से लौटने पर भी किराया देगी बिहार सरकार

बिहार से बाहर अन्य राज्यों से लौटने को इच्छुक श्रमिक और छात्रों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है। अगर श्रमिक व छात्र निजी बस किराये पर लेकर सामूहिक रूप से बिहार लौटना चाहते हैं तो सरकार किराये का भुगतान करेगी। लेकिन पहले उन्हें सरकार को सूचित करना होगा। लौटने पर सरकार किराये का भुगतान करेगी। छोटे निजी वाहन किराये पर लेकर लौटने वालों को कोई किराया का भुगतान नहीं किया जाएगा।
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि निजी बसों से आने वालों को राज्य सरकार के गाइडलाइन का पालन करना होगा। लोगों को उनके प्रखंड तक पहुंचाने के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण से बचाव के लिए यात्रियों को बस में बैठने से पूर्व और गंतव्य पर उतरने के बाद बसों को सेनेटाइज किया जाएगा। बसों में यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सावधानियों का पालन करना होगा।
व्यवस्था
' दूसरे राज्यों से सामूहिक रूप से किराये पर लेकर आ सकते हैं
' छोटे निजी वाहन किराये पर लेकर लौटने वालों को नहीं होगा भुगतान

Pages