छपरा जिला का हर गाँव। अपने शहर/गाँव के हर खबर के लिये छपरा न्यूज के फेसबूक ग्रुप मे शामील जरूर हो जायें।

Advertise

Breaking news

बुधवार, 6 मई 2020

सिवान मे एक मासूम निकला कोरोना पाॅजीटीव

बिहार के सीवान जिले के बसंतपुर प्रखंड के मोलनापुर में फिर एक मासूम कोरोना पॉजिटिव आया है। इस घटना के बाद गांव फिर से सुर्खियों में आ गया है। इससे पहले बच्चे के घर के ही एक बुजुर्ग में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। 
प्रसाशन ने बताया कि संक्रमित के घर से 3 किलोमीटर की परिधि को कंटेनमेंट जोन घोषित कर आने-जाने वाले सभी रास्तों की नाकेबंदी कर दी गई थी। मंगलवार को घर के 3 वर्षीय मासूम सदस्य के भी संक्रमण की जानकारी लोगों को हुई। कंटेनमेंट जोन से बाहर के भी कई गांव के लोग गांव में जाने वाले रास्तों को बांस-बल्ले से लॉक कर दिया गया है। 
मोलनापुर को किया जा रहा सेनेटाइज
मोलनापुर गांव में एक ही घर में लगातार दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद आसपास भी दहशत का माहौल है। गांव में सौरभ कुमार के नेतृत्व में मिनी फायर ब्रिगेड की गाड़ी से सेनेटाइजेशन का काम कराया जा रहा है। इधर सोमवार की शाम मिडिल स्कूल लहेजी में महाराजगंज डीसीएलआर प्रवीण कुमार ने स्थानीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। कई मुद्दों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। बीडीओ मो.आशिफ, सीओ मालती कुमारी, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, मुखिया संचय भारद्वाज उर्फ सोनू सिंह, रंजीत कुमार थे।
दूसरी तरफ लोगों में प्रशासन की उदासीनता की भी चर्चा हो रही है। मोलनापुर से सटे बसांव पंचायत के मुखिया संचय भारद्वाज उर्फ सोर्नू ंसह ने बताया कि क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। कोई कर्मी प्रखंड से तैनात नहीं किया गया है।

Pages