छपरा जिला का हर गाँव। अपने शहर/गाँव के हर खबर के लिये छपरा न्यूज के फेसबूक ग्रुप मे शामील जरूर हो जायें।

Advertise

Breaking news

बुधवार, 6 मई 2020

युवती का अश्लील वीडियो वायरल केस दर्ज

तरैया। एक गांव में एक युवती का अश्लील वीडीयो बनाकर फेसबुक व वाट्स एप पर वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में पीड़िता के भाई ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरी बहन की अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। काफी खोजबीन करने पर जानकारी हुई कि डेरनी थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी युवक अमावस कुमार के द्वारा यह कार्य किया गया है। मामले में उक्त मनचले युवक के पिता जयराम सिंह, माता छठिया देवी ,भाई कामेश्वर सिंह एवम बहन चंदा कुमारी व देवी कुमारी को नामजद किया गया हैं। पीड़िता के भाई ने स्थानीय थाना पुलिस से गुहार लगाई है कि मेरी बहन इस घटना से काफी मानसिक तनाव में आ गई है। अगर शीघ्र न्याय नहीं मिला तो अप्रिय घटना की शिकार हो सकती है।

Pages