छपरा जिला का हर गाँव। अपने शहर/गाँव के हर खबर के लिये छपरा न्यूज के फेसबूक ग्रुप मे शामील जरूर हो जायें।

Advertise

Breaking news

बुधवार, 6 मई 2020

सोनपुर मे गला रेत कर युवक की हत्या

सोनपुर थाना क्षेत्र के बैजलपुर में पंचायत भवन के समीप दो गुटों में बुधवार की शाम जमकर मारपीट हुई। इस दौरान धारदार हथियार से गला काटकर एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक राम जोड़ी सिंह का पुत्र पिंटू कुमार सिंह बताया गया है। मारपीट में मृतक के चाचा तथा भतीजा समेत तीन लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है।
हथियार से घायल होकर गिरे पिंटू कुमार सिंह को लोगों ने यह जानकर कि अभी वह जीवित है, उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में सोनपुर थाना अध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि मारपीट का कोई मुद्दा नहीं था। ये लोग रोज वहां पंचायत भवन तथा गंडक नदी के बगल में बने एक झोपड़ी में जुटते थे और वही आपस में पार्टी किया करते थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर बकझक हुई और एक व्यक्ति को पीट दिया गया। इसी बात को लेकर बाद में जुटे दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की जिसमें गंड़ासी से काटकर पिंटू की हत्या कर दी गई। इस दौरान मारपीट में मृतक के भाई जलु मुखिया तथा भतीजा प्रिंस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें भी इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया।

Pages