बनियापुर। बाजार से घर लौट रही युवती को अकेले देख मनचलों ने छेड़खानी की। मामला थाना क्षेत्र के खाकी मठिया बाजार के समीप हुआ जिसकी प्राथमिकी बनियापुर थाने में दर्ज कराई गई है। मढ़ौरा(गौरा ओपी) थाना क्षेत्र के मोथहा गांव निवासी व युवती के चचेरे भाई ने बताया है कि युवती घरेलू सामान खरीद घर लौट रही थी।
इसी क्रम में बाजार से आधा किलोमीटर की दूरी पर बाइक पर सवार तीन युवक अचानक आये और गलत हरकत करने लगे। बचाव के दौरान युवती गिर गई और युवकों की नीयत को समझ शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए। ग्रामीणों ने मनचलों का पिछा कर पकड़ लिया। जिसके बाद मनचले मारपीट पर उतारू हो गए। मारपीट में दो लोग घायल हो गए हैं। इसी दौरान तीसरा युवक भागने में सफल रहा। जबकि दो मनचले युवको को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
पकड़े गए युवकों में जलालपुर थाना क्षेत्र के बलुआ कवला छपरा निवासी मनीष कुमार और राहुल कुमार शामिल है जबकि फरार युवक बलुआ निवासी कुंदन सिंह बताया जाता है। ग्रामीणों ने बनियापुर पुलिस को सूचना दी जहां पुलिस के पहुंचने पर पकड़े गए दोनों युवकों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।