छपरा जिला का हर गाँव। अपने शहर/गाँव के हर खबर के लिये छपरा न्यूज के फेसबूक ग्रुप मे शामील जरूर हो जायें।

Advertise

Breaking news

सोमवार, 18 मई 2020

25 लाख की रंगदारी मामले में तीन गिरफ्तार

छपरा। मांझी थाना क्षेत्र के फतेहपुर सरेया गांव के एक व्यक्ति से 25 लाख मांगने के मामले में मांझी थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
एसपी किशोर राय ने बताया फतेहपुर गांव के तारकेश्वर ठाकुर से तीन दिनों पहले मोबाइल पर 25 लाख की रंगदारी की मांग की गई थी। थाना अध्यक्ष नीरज मिश्रा ने मोबाइल का ट्रेस आउट कर रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों में रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोरिया छपरा गांव के विकास कुमार तथा मांझी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के रितेश कुमार तथा संभव शाह को गिरफ्तार किया गया ।थाने में इन लोगों के विरुद्ध रंगदारी का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया गया है।

Pages