बनियापूर-नेवारी गांव मे सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक रामनाथ साह की 29 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार गुप्ता बताया गया है। वह गत दिनों बाइक से सब्जी बोरे में लोडकर तरैया बाजार व नेवारी बाजार में बेचने के लिये आ रहे थे कि पचभिण्डा पेट्रॉल पम्प के पास अचानक जंगली सुअर ने हमला बोल दिया जिसमें युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया थे । उपचार के बाद स्वस्थ हो गया था। रविवार को अचानक माथे में दर्द हो गया। उपचार के लिये जा रहे युवक ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। इधर स्थानीय पुलिस ने उक्त शव को अंत्य परीक्षण के छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है।
सोमवार, 18 मई 2020
Home
Unlabelled
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत