छपरा जिला का हर गाँव। अपने शहर/गाँव के हर खबर के लिये छपरा न्यूज के फेसबूक ग्रुप मे शामील जरूर हो जायें।

Advertise

Breaking news

सोमवार, 18 मई 2020

छपरा जिला मे 3 और कोरोना के मरीज मिले

सारण जिले के सोनपुर प्रखंड के नयागांव थाना के रसूलपुर गांव के दो लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला है तीसरा पॉजिटिव मरीज इसुआपुर प्रखंड के चकहन गांव के रहने वाले व्यक्ति में मिला है। अब पाॅजीटीव मरीजों की संख्या 16 हो गई है।  हालांकि 10 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट भी गए हैं/
जानकारी हो कि इसुआपुर का रहने वाले युवक नवी मुंबई से ट्रक से चढ़ कर छपरा आया आया था व कई दिनों तक अपने घर पर था। जब तबीयत खराब हुई तब इसकी सूचना स्वास्थ्य प्रशासन को दी गई। तीन दिनों पहले उसे जांच के लिए लाया गया था। उसके बाद उसे सेंटर पर भेज दिया गया। सोनपुर के नयागांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के रहने वाले दो लोग गुरुग्राम हरियाणा से आए थे। गांव के लोगों ने इन्हें घर पर नहीं रहने दिया। ये दोनों नयागांव बाजार में रहे। सदर अस्पताल प्रशासन ने 16 मई को सैंपल जांच के लिए पटना पीएमसीएच भेजा था। तीनों पॉजिटिव रिपोर्ट सोमवार को छपरा सदर अस्पताल को जब मिला तो स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। अब जिले में कोरोनावायरस के एक्टिव मरीज छह हंै । मालूम हो कि सोनपुर बहेरवा गाछी के रहने वाला 21 वर्षीय युवक गुरुग्राम में नौकरी करता है। वह जैसे तैसे बस व अन्य गाड़ियों से गोपालगंज में पहुंचा। उसके बाद ट्रक से 15 मई को नया गांव पहुंचा। उसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया। उसी दिन सैंपल जांच के लिए पटना भेज दिया गया। सीएस डॉ महादेश्वर झा के निर्देश पर छपरा सदर अस्पताल से विशेष एंबुलेंस भेजा गया और सदर अस्पताल कैंपस स्थित जीएनएम स्कूल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में उसे रखा रखा गया। आइसोलेशन वार्ड के तीन किलो मीटर की परिधि को प्रशासन की ओर से सील कर दी गई हैं। 
इनमें 10 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं। पहला मामला इसुआपुर प्रखंड के चांदपुरा गांव के रहने वाला एक अप्रवासी भारतीय में मिला था। दूसरा अमनौर प्रखंड में व तीसरा माझी में मिला। बचौथा गुजरात के वडोदरा के रहने वाली किशोरी में मिला थ। जानकारी हो कि सारण के स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा लगातार प्रवासी मजदूरों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा जा रहा है । मालूम हो कि नवी मुंबई से आए युवक के मामा समेत उसके कांटेक्ट में कितने लोग आए हैं उन सभी का भी सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है।

Pages