छपरा जिला का हर गाँव। अपने शहर/गाँव के हर खबर के लिये छपरा न्यूज के फेसबूक ग्रुप मे शामील जरूर हो जायें।

Advertise

Breaking news

सोमवार, 4 मई 2020

घाघरा नदी मे नहाने गये सिताबदियारा के 5 बच्चों की डूबने से मौत ।

छ्परा। सारण जिले के सिताबदियारा मे सोमवार को घाघरा नदी मे स्नान करने गये 5 बच्चों की मौत डूबने से हो गई है । इसमे लवकुश यादव (16 ) पुत्र अवधेश यादव , विकाश यादव(16) पुत्र संतोष यादव,पप्पू यादव (10)पुत्र परमात्मा यादव ,विशाल यादव (14)पुत्र उदय यादव,लालू यादव (08)पुत्र जयप्रकाश यादव। निवासीगण टोला फखरु राय के घर के बाहर खेल रहे थे। इसी बीच सभी एकाएक नहाने के लिये अठगांवा के निकट घाघरा नदी मे नहाने के लिये चले गये । नहाते समय पाँचों घाघरा नदी के तेज धारा मे बह गये । इन बच्चों को डूबते हुये कुछ लोगो ने देखा और बचाने की बहुत कोशिश की परंतु किसी को बचाया नही जा सका । आननफानन मे बच्चों के माता पिता को सुचित किया गया और गोताखोरो की मदद से बच्चों को तलाशने की कोशिश की जाने लगी । अभी तक लवकुश, विकाश,विशाल , और पप्पू का शव मिल चुका है । लालू की शव की तलाश जारी है।
Report by Bittu

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages