छपरा-बिहार के सारण जिला के जलालपुर प्रखंड के रेवाड़ी गांव की एक महिला समाज सेवी जिनका नाम नेहा वत्स है उन्होंने ऐसा कर दिखाया की जो महिला होने पर शर्मिंदगी महसूस करती है ,उनके लिए एक प्रेरणा स्वरूप में यह महिला मिली।यह महिला दिल्ली में फसे मजदूर भाइयों के लिए संकट मोचन साबित हुई जबसे लाँक डाउन हुआ है उस दिन से लेकर अभी तक इनका मदद जारी है ।किसी को बच्चे की दूध पहुंचा रही है तो किसी को राशन तो किसी को पैसा और यह एक संस्था चलाती हैं जिनका नाम है महिलाओं की सुरक्षा हमारा कर्तव्य। बिहार में भी फंसे लोगों की मदद कर रही हैं उनके अकाउंट में पैसा डाल कर और दिल्ली और अन्य राज्यों में ऐसे लोगों की भी मदद कर रही है। ऐसी महिलाओं को दिल से सारण सलाम करता है उनके हर कदम में कदम मिलाकर चलने का वादा करता है।
 |
Add caption |
 |
Add caption |