गरखा- थाना क्षेत्र के रहमपुर गांव में भोजन पकाने के क्रम में लगी आग से एक युवती की झुलसकर मौत हो गई। उसके परिजनों ने बताया कि समय से एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हुई है। बताया जाता है कि समय पर एंबुलेंस मिल जाता तो उसे बचाया जा सकता था। मृतका स्थानीय थाना क्षेत्र के रहमपुर गांव निवासी नरसिंह महतो की 22 वर्षीय पुत्री सुलेखा कुमारी बतायी जाती है। शनिवार की सुबह वह घर में चूल्हे पर भोजन पका रही थी, तभी उसके दुपट्टे में आग पकड़ लिया। यह देखकर घरवाले आग बुझाकर उसे अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को फोन करते रहे, लेकिन एंबुलेंस नहीं मिलने के बाद उनके द्वारा स्थानीय थाना को सूचना दी गई। जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस उपलब्ध हुआ। इस दौरान करीब एक घंटे का विलंब हो गया। जिसके कारण सदर अस्पताल पहुंचते हीं चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के परिजनों ने बताया कि एंबुलेंस समय पर मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी। युवती की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शनिवार, 2 मई 2020
गरखा मे आग से झुलसकर य़ुवती की मौत।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें