छपरा जिला का हर गाँव। अपने शहर/गाँव के हर खबर के लिये छपरा न्यूज के फेसबूक ग्रुप मे शामील जरूर हो जायें।

Advertise

Breaking news

बुधवार, 29 अप्रैल 2020

शराब के साथ धंधेबाज पकड़ाया।




अखिलेश जी बसंत। कुदरबाधा गांव के  लोगों ने देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़ा गया धंधेबाज उदित राय पूर्वी बलुआ का रहने वाला बताया जाता है। वह बाइक से चंवर के रास्ते शराब लेकर जा रहा था तभी टहल रहे ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी।

संदेह हुआ धंधेबाज ने भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने पकड़ लिया। बाइक पर रखे बोरे को खोलकर देखा तो उसमें देसी शराब थी। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई। उसके पास से 15 लीटर देसी शराब और एक बाइक जब्त की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से गांव में खुलेआम शराब की बिक्री की जा रही है और वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages