गरखा -गरखा बाजार के छपरा रोड टैक्सी स्टैंड स्थित बंद मकान से एक युवक का शव फंदे पर झूलता हुआ बरामद किया। शव कुछ दिनों पुराना होने के कारण उसमें से बदबू आ रही थी। पुलिस उक्त शव को अभी अज्ञात मान रही है।हालांकि स्थानीय लोगों की माने तो मृतक दूसरे राज्य का रहने वाला था और वह गड़खा में किराए पर रह कर बाजार में गोलगप्पे बेचता था। अधिकारी जब घर के अंदर घुसे तो अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गए। युवक का शव हुक में कपड़े के सहारे लटका हुआ था। शव से काफी बदबू आ रही थी और उस पर मख्खियां भनभना रही थी। शव की स्थिति काफी खराब थी उस पर जगह-जगह काला दाग था। शरीर पर कई जगह फोड़े भी थे। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शरीर का कुछ हिस्सा जला हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया और जांच शुरू कर दिया है ।
सोमवार, 27 अप्रैल 2020
गड़खा में फांसी पर लटके मिला शव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें