कोरोना महामारी में आम जन के साथ खड़ा है 'टीम धर्मवीर'
बसंतपुर। कोरोना के इस वैश्विक महामारी में 'टीम धर्मवीर' ने अपने कामों से मिशाल कायम कर लोगों के बीच आश बन कर उभरा है। पहले ही 52 मीटर तिरंगा यात्रा निकाल कर और CAA के समर्थन में आम लोगों के जगह बना चुके टीम धर्मवीर के प्रमुख धर्मवीर सिंह ने क्षेत्र यूथ आइकॉन बन उभरे है।
कोरोना महामारी शुरू होने पर गोरेयाकोठी क्षेत्र का कोई भूखा न रहे अभियान शुरू किया। टीम के सदस्य लगातार जरूरतमन्दों के लिए राशन का कीट पहुंचाते रहें। इस के साथ कोरोना फाइटर्स को पुष्प वर्षा कर सम्मानित करने के बाद अब क्षेत्र को सैनेटाइज करने का बीड़ा उठाया है।
टीम धर्मवीर इन दिनों गांवों को सैनेटाइज कर रहा है जिसमें स्वयं धर्मवीर सिंह भी शामिल रहते हैं। सुरक्षा का पूरा ध्यान देते हुए हाथ में ग्लब्स, मास्क, पीपीई कीट पहन कर निकल रहें हैं। टीम द्वारा सोडियम हाइपोकोलोराईड का मैन्युल और बैटरी संचालित मशीनों द्वारा सैनेटाइजड किया जा रहा है।
टीम द्वारा बसंतपुर, खोरीपाकड़, बरवाकला, कुमकुमपुर और राजपुर गांव को सैनेटाइज किया जा चुका है।
धर्मवीर कहते हैं कि जब लोग आप पर विश्वास करते हैं तो वह आपकी जिम्मेदारी बन जाती है। हम अपने नैतिक कर्तव्यों का पालन कर रहे है और आगे भी
करते रहेंगे।
सुबोध सिंह बसंतपुर सिवान ।
बसंतपुर। कोरोना के इस वैश्विक महामारी में 'टीम धर्मवीर' ने अपने कामों से मिशाल कायम कर लोगों के बीच आश बन कर उभरा है। पहले ही 52 मीटर तिरंगा यात्रा निकाल कर और CAA के समर्थन में आम लोगों के जगह बना चुके टीम धर्मवीर के प्रमुख धर्मवीर सिंह ने क्षेत्र यूथ आइकॉन बन उभरे है।
कोरोना महामारी शुरू होने पर गोरेयाकोठी क्षेत्र का कोई भूखा न रहे अभियान शुरू किया। टीम के सदस्य लगातार जरूरतमन्दों के लिए राशन का कीट पहुंचाते रहें। इस के साथ कोरोना फाइटर्स को पुष्प वर्षा कर सम्मानित करने के बाद अब क्षेत्र को सैनेटाइज करने का बीड़ा उठाया है।
टीम धर्मवीर इन दिनों गांवों को सैनेटाइज कर रहा है जिसमें स्वयं धर्मवीर सिंह भी शामिल रहते हैं। सुरक्षा का पूरा ध्यान देते हुए हाथ में ग्लब्स, मास्क, पीपीई कीट पहन कर निकल रहें हैं। टीम द्वारा सोडियम हाइपोकोलोराईड का मैन्युल और बैटरी संचालित मशीनों द्वारा सैनेटाइजड किया जा रहा है।
टीम द्वारा बसंतपुर, खोरीपाकड़, बरवाकला, कुमकुमपुर और राजपुर गांव को सैनेटाइज किया जा चुका है।
धर्मवीर कहते हैं कि जब लोग आप पर विश्वास करते हैं तो वह आपकी जिम्मेदारी बन जाती है। हम अपने नैतिक कर्तव्यों का पालन कर रहे है और आगे भी
करते रहेंगे।
सुबोध सिंह बसंतपुर सिवान ।
![]() |
Add caption |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें