कोरोना वायरस के खिलाफ जंग: सैमसंग इंडिया ने किया 20 करोड़ रुपये का योगदान
नई दिल्ली. मोबाइल, टेलीविजन और अन्य इलेक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी सैमसंग इंडिया (samsung india) ने कोरोना वायरस से निपटने(coronavirus pandemic) के लिए सरकार के स्तर पर किए जा रहे प्रयासों में सहयोग देते हुए मंगलवार को केन्द्र सरकार, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु सरकार को 20 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.
कोरोना वायरस से निपटने के लिए केन्द्र द्वारा बनाये गए पीएम केयर्स फंड (प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष) में कंपनी ने 15 करोड़ रुपये और उत्तर प्रदेश तथा तमिलनाडु सरकार दोनों को कुल पांच करोड़ रुपये की सहायता देने की प्रतिबद्धता जताई है.
कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार उसने उत्तर प्रदेश के नोएडा प्रशासन को कोरोना वायरस पर नियंत्रण में समर्थन देते हुए डिजिटल एक्स-रे, डिजिटल अल्ट्रासाउंड की आपूर्ति में तेजी लाई है. पिछले कुछ हफ्तों से, सैमसंग इंडिया की टीम कोविड-19 के खिलाफ अभियान के लिए एक विस्तृत और सार्थक रणनीति बनाने के लिए विभिन्न सरकारों, स्थानीय निकायों और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के साथ मिलकर काम कर रही है.
नोएडा में, सैमसंग प्रतिदिन स्थानीय समाज के जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय प्रशासन और स्थानीय पुलिस की भी मदद कर रही है. कंपनी ने कहा है कि भले ही उसके सर्विस सेंटर और ग्राहक कॉल सेंटर फिलहाल बंद हैं लेकिन वह आनलाइन माध्यमों के जरिए अपने उपभोक्ताओं से जुड़ी रहेगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें