अमन कुमार भेल्दी ।एनएच 722 पर समस्तपुरा के समीप एक बाइक के धक्के से उसकी मौत मौके पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की छानबीन में जुट गई। मौके पर जुटी भीड़ का कहना था कि लॉकडाउन में भी छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर वाहनों व बाइकों का परिचालन जारी है। लॉकडाउन में बाइक नहीं चलते तो आज महिला की मौत नहीं होती|। ाहिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मां की मौत के बाद पुत्र रामजन्म महतो, राजबल्लभ महतो, बबलू महतो, सर्वा महतो, उपेन्द्र महतो, राकेश महतो, बच्चालाल महतो, पुत्री बबीता, नवलाखो, रामसखी कुमारी का रोते-रोते बुरा हाल है। मृतका शैलकुमारी कुंवर के पति शिवजी महतो की भी मौत सालों पहले सड़क हादसे में हो गई थी।
गुरुवार, 30 अप्रैल 2020
भेल्दी में बाइक के धक्के से महिला की मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें