छपरा जिला का हर गाँव। अपने शहर/गाँव के हर खबर के लिये छपरा न्यूज के फेसबूक ग्रुप मे शामील जरूर हो जायें।

Advertise

Breaking news

बुधवार, 3 जून 2020

गुजरात के भरुच मे केमिकल कंपनी मे आग लगी 40 मजदूर झुलसे ।

 देश: गुजरात के भरूच में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग की घटना घटी है. भरूच के दाहेज में स्थिति केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर में विस्फोट से करीब 40 कर्मचारी झुलस गयेहैं. घटना बुधवार दोपहर में हुई. राहत-बचाव कार्य जारी है.  घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भरूच के कलेक्टर एमडी मोदिया ने बताया कि बुधवार दोपहर में एक एग्रो-केमिकल कंपनी के बॉयलर में विस्फोट होने के बाद करीब 35 से 40 श्रमिक आग की चपेट में आ गए. सभी घायलों को भरूच के अस्पतालों में ले जाया गया है और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है. उन्होंने बताया कि आग पूरी फैक्ट्री में लगी है. एहतियात के तौर पर केमिकल प्लांट के पास के दो गांवों को खाली कराया गया है.

Pages