छपरा जिला का हर गाँव। अपने शहर/गाँव के हर खबर के लिये छपरा न्यूज के फेसबूक ग्रुप मे शामील जरूर हो जायें।

Advertise

Breaking news

गुरुवार, 20 अगस्त 2020

सारण कोचिंग एसोसिएशन के सभी कोचिंग संचालक अब आंदोलन के मूड में-प्रभात सिंह




छपराः सारण कोचिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रभात सिंह ने यह बताया कि लगातार पिछले 6 माह से सभी कोचिंग बंद होने से कोचिंग संचालक की भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई है ।कारण यह है कि सारण जिला में सभी कोचिंग संचालक पिछले 6 माह से ना तो किसी प्रकार का कोई सरकारी मदद और ना ही किसी से भी मदद मिलने के कारण अब उनका जीवन चलना दिन प्रतिदिन कठिन होता जा रहा है यही कारण है कि कुछ शिक्षक धीरे धीरे अपना रास्ता दूसरे क्षेत्र के तरफ बदल रहे हैं या अपने गांव के तरफ पलायन कर रहे है। कोचिंग संचालक के पास बच्चों को कोचिंग पढ़ाने के सिवा और कोई भी रास्ता नहीं होता है और सरकार इस पर किसी भी प्रकार का कोई विचार-विमर्श नहीं कर रही है आखिर कब तक कोचिंग संचालकों की यह दशा रहेगी। आज सभी कोचिंग संचालकों ने बैठक की और यह बात बोला कि यदि सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम ना उठाए गए तो हम सभी लोग आंदोलन करेंगे जिसका खामियाजा बिहार सरकार और भारत सरकार को भुगतना पड़ेगा ।


छपरा न्यूज़

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages