छपरा जिला का हर गाँव। अपने शहर/गाँव के हर खबर के लिये छपरा न्यूज के फेसबूक ग्रुप मे शामील जरूर हो जायें।

Advertise

Breaking news

शनिवार, 18 जुलाई 2020

पटना-गया रेलखण्ड पर ट्रेन की चपेट मे आई कार पति पत्नी और बच्चे की मौत।

पटना-गया रेलखंड के पोठही स्टेशन के पास शनिवार सुबह रेलवे ट्रैक पर फंसी एक कार रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गई।  हादसे में कार में सवार पति-पत्नी और बच्चे की मौत हो गई। 
प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुमित कुमार अपनी पत्नी निसृता बिहारी और 5 साल के बेटे परनीत कुमार को लेकर पोठही के धरहरा स्थित ससुराल जा रहे थे। उन्होंने सुबह करीब 7 बजे पोठही स्टेशन के पास बने रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश की। कार रेल ट्रैक पर फंस गई। सुमित पत्नी और बच्चे को लेकर कार से निकल पाते, इससे पहले ही जन शताब्दी आ गई ।
संवाददाता-प्रिंस कुमार पटना

Pages